whatsapp server down, दुनिया भर में whatsapp Facebook Instagram के server पड़े बंद

सोमवार 4 अक्टूबर 2021 की शाम 9:00 बजे दुनिया भर में whatsapp Facebook Instagram के server बंद पड़े। 

ना किसी को मैसेज जा रहा है ना आ रहा है whatsapp Facebook Instagram का server crash होने के कारण दुनियाभर में whatsapp Facebook Instagram बंद हो गए है अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि तीनों social media platforms का सर्वर किसी के द्वारा जानबूझकर बंद किया गया है या फिर तकनीकी  कमी की वजह से यह बंद हुआ है ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम तीनों एक साथ बंद हुए हो | 


इंस्टाग्राम पर तो हमने कई बार देखा है कि server ठप हो जाता है और  और कुछ समय बाद इसे ठीक कर लिया जाता है लेकिन अबकी बार इंस्टाग्राम के साथ-साथ फेसबुक और व्हाट्सएप भी बंद हो गया है, हालांकि फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को खरीद लिया है लेकिन तीनों अलग-अलग server पर काम करते हैं इसलिए व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम तीनों का एक साथ बंद पढ़ना बहुत बड़ी बात है |

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में सर्वर डाउन बारे में अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है|


ऐसा भी हो सकता है कि किसी ने इनका server hack कर लिया हो जिसकी  वजह से तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक साथ बंद पड़ गए | अगर किसी तकनीकी समस्या की वजह से तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद हुए हैं तो इनको जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा लेकिन अगर किसी ने इनको हैक किया है तो करोड़ों लोगों का पर्सनल डाटा खतरे में पड़ सकता है क्योंकि इन तीनों प्लेटफार्म पर करोड़ों लोग रोजाना अपना पर्सनल डाटा शेयर करते हैं और उम्मीद रखते हैं कि  उनका डाटा सेफ रहेगा  क्योंकि व्हाट्सएप एंड टू एंड प्राइवेसी यूज करता है जिसकी वजह से वह स्वयं भी किसी के मैसेज को पढ़  नहीं सकता और अगर किसी ने इस प्लेटफार्म को हैक किया है तो यह बहुत मुसीबत वाली बात है |

फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम दुनिया भर के कई क्षेत्रों में आउटेज का अनुभव कर रहे हैं। फेसबुक के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या तो वेब या उनके संबंधित स्मार्टफोन ऐप के स्वामित्व में काम नहीं कर रहे हैं, रिपोर्ट में कहा गया है। डाउनडेटेक्टर के मुताबिक, समस्या रात करीब  9 बजे शुरू हुई| 

हो सकता है कि व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर को हैक कर लिया गया हो , या फिर कोई तकनीकी दिक्कत भी आ सकती है| रिपोर्ट के मुताबिक यह कल सुबह 12:00 बजे तक ठीक हो सकती है|